CASTLE APP क्या है ? कैसे करें डाउनलोड जानें पूरी जानकारी ?
आज कल के व्यस्त लाइफ में लोगो के पास इतना कम समय बचा है की नई रिलीज हुई फिल्मो को देखने के लिए भी सिनेमा हॉल नहीं जा सकते है | लोगो का मनोरंजन का पसंद इस तरह बढ चूका है | की लोगो लोग चाहते है की हम अपने मोबाइल और लैपटॉप से ही आने वाले सभी नई एवं वेब सीरिज देखने के लिए हमें OTT App subscription लेना होगा उसके बाद हम फ्लिम या वेब सीरिज को देख सकते है | आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक विशेष एप्प “CASTLE APP” के बारे में |
Castle app क्या है ? What is castle app
यह app एक विडियो स्ट्रीमिंग app है | जहा आप बिलकुल फ्री में ही नई रिलीज फिल्मे ,वेब सीरिज ,टीवी शो भी देख सकते है | इस app में लाइव मैच देख सकते है | इस में यूजर के लिये फ्री प्रीमीयम दोनों में उपलोव्ध है| castle app में आपको अपने हिसाब से अपने भाषाओं में देखने का अनुमति देता है |
यह भी पढ़ें – DooFlix app kya hai ? मुफ्त में movies देखें सबसे पहले
How to download Castle app apk ?
इस app को डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा | यह app आपको एक गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा क्युकी यह app गूगल के पालिसी को फ़ॉलो नही करता जिस कारण से आपको गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन नही मिलेगा | आपको यह एप्लीकेशन किसी internet browser का इस्तेमाल करके डाउनलोड करना पड़ेगा |
– अपने फ़ोन में किसी internet browser को खोले
– Castle app apk search करें
– first website पर जाएँ और डाउनलोड बटन पर click करें
– file download होने के बाद install करें
Direct download – https://www.castleappofficial.com/
Is Castle app safe or not ?
जैसा की हमने आपको बताया की Castle app आपको google play store पर download करने के लिए नहीं मिलेगा क्युकी यह application google के terms and conditions को follow नहीं करता| हालांकि इस एप्प को आप internet browser का इस्तेमाल करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं परन्तु आप और हम , दोनों जानते हैं की बाहरी internet से किसी भी application को डाउनलोड करना हानिकारक हो सकता है और इससे आपके प्राइवेट डाटा को भी खतरा है|
अगर google ने इस एप्प को play store पर नही रखा है इसका तात्पर्य यह है की यह application users के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है|
निष्कर्ष
आशा करता हु की दिए गए आर्टिकल से आप “castle app” से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे एवं यह भी समझ चुके होंगे की यह एप्प कितना सुरक्षित है और कितना असुरक्षित | इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी , सुझाव एवं परेशानी होने पर हमें अवश्य संपर्क करें , धन्यवाद |
One Comment