Udemy क्या है ? Full review: Udemy app for PC
आज का युग प्रतियोगिता का युग का है यूँ कह सकते हैं की यदि आज के समय में आपको स्वयं को सबसे हट कर दिखाना है या आगे बढ़ना है तो आपको नयी नयी skills आणि चाहिए I आज हम आपके लिए ले कर आये हैं एक ऐसी ही app के बारे में विस्तृत जानकारी जो की आपको नयी नयी स्किल्स और कलाएं सीखने में मदद करेगा I तो चलिए दिए गए आर्टिकल में जानते हैं की आख़िरकार यह Udemy app है क्या जिसके पीछे दुनिया पागल हैI

Udemy क्या है ?
Udemy एक online सीखने का मंच है जहां पर आप बहुत सारे कोर्स पा सकते हैं। यहां पर आपको हर तरह के विषयों में कोर्स मिलेंगे, जैसे प्रोग्रामिंग, फोटोग्राफी, संगीत, और भी बहुत कुछ। आप Udemy की वेबसाइट या ऐप पर जाके अपने interest के कोर्स खोज सकते हैं। यह नए चीजें सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका है!
Benefits of Udemy app
जानिए Udemy के ये कुछ फायदे है |
- विविधता: Udemy पर आपको विभिन्न विषयों में लाखों कोर्स मिलेंगे। चाहे आपको वेब डेवलपमेंट, डिजाइन, व्यापार, या किसी अन्य विषय में सीखना हो, यहां पर आपको विकल्प बहुत हैं।
- स्वतंत्रता: आप Udemy पर अपनी अवस्था और समय के अनुसार सीख सकते हैं। यहां पर आपको वीडियो, लेक्चर, टेस्ट, और अन्य संसाधन मिलेंगे जिनका उपयोग आप अपनी आसानी से कर सकते हैं।
- आपूर्ति: Udemy पर आपको नवीनतम और अद्यतनित सामग्री मिलेगी। यहां पर आप अपनी रुचियों और आवश्यकताओं के अनुसार नए कोर्स खोज सकते हैंI
Udemy पर free courses bhi available hai?
हाँ बिलकुल Udemy पर मुफ्त कोर्सेज़ भी उपलब्ध होते हैं! Udemy में बहुत सारे इंस्ट्रक्टर्स होते हैं जो अपने कोर्सेज़ को मुफ्त में प्रदान करते हैं। आप उन कोर्सेज़ को सर्च करके एक्सेस कर सकते हैं और बिलकुल मुफ्त में सीख सकते हैं। ये एक अच्छा तरीका है अपने ज्ञान को बढ़ाने का बिना किसी खर्च के |
यह भी पढ़ें – swayam app क्या है ? swayam app benefits 2024
Udemy app ऑफर्स coupon codes
udemy app पर आपको किसी भी कोर्स का एक निश्चित दाम दिखाई देता है , और उतने पैसे pay कर के आप उन कोर्सेज को खरीद सकते हैं परन्तु काम की बात यह है की जब ऑफर्स में वह कोर्स कम दाम में मिल जाए और आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप ऑफर के समय में कम पैसे pay कर के कोर्स खरीद सकते हो I
यह app वक़्त वक़्त पर ऑफर्स और coupon codes लाते रहता है I और अपने udemy app में मोबाइल में या लैपटॉप में आप उन कोउपोने codes को दाल कर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं I
क्या Udemy पर advanced level के coursesभी है ?
जी हाँ Udemy पर advanced level के कोर्सेज़ भी हैं। Udemy में आपको हर तरह के कोर्सेज़ मिलेंगे, जैसे programming, design, marketing, और बहुत कुछ। आप advanced level के कोर्सेज़ को भी सर्च कर सकते हैं और अपने स्किल्स को और बेहतर बना सकते हैं। Udemy में इंस्ट्रक्टर्स अपने एक्सपर्टीज़ के हिसाब से कोर्सेज़ बनाते हैं, तो आपको डेफिनिटली advanced level की नॉलेज मिलेगी।
Udemy डाउनलोड for PC
udemy को PC पर website के जरिये access किया जा सकता है , विंडोज पर udemy की कोई app नहीं है I अगर आप udemy के app डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप वह PC पर नहीं कर सकते हैं , उसके लिए आपको एंड्राइड device की जरुरत पड़ेगी I
निचे दिए गए link से आप udemy के पक वर्शन को access कर सकते हैं
निचे दिए गए link से आप udemy app को डाउनलोड कर सकते हैं
Udemy App Direct Download Button
Udemy app पर certificate मिलता है ?
पर कई कोर्सेज़ पर certificate भी मिलता है। जब आप कोई course पूरा करते हैं और सारे requirements को पूरा करते हैं, तो आपको certificate दिया जाता है। यह certificate आपके द्वारा पूरा किये गए course का प्रमाण होता है और आप इसे अपने प्रोफ़ाइल में भी शामिल कर सकते हैं। इससे आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक मान्यता प्राप्त कर सकते हैं।
Udemy app के reviews क्या है जानिये ?
यहाँ आपको Udemy एप के बारे में कुछ reviews मिलेंगे। लोगों ने इसे उपयोग करके अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए तारीफ़ की है। इसके साथ-साथ, यह एक उपयोगर्ता-मित्री इंटरफ़ेस और अच्छी गुणवत्ता के वीडियो कोर्सेज़ प्रदान करता है। लोग इसे अपने खुद के टेम्पो और आवश्यकताओं के हिसाब से नियंत्रित करने के लिए प्रशंसा करते हैंI
Google Play Store पर Udemy को काभी ज्यादा पसंद किया गया है और इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की इसे 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसे 4.5 लाख लोगो ने रेट भी किया है . google play store पर इसकी रेटिंग 4.4/5 स्टार हैI
निष्कर्ष
udemy app एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है उनके लिए जो की ऑनलाइन स्किल्स सीख कर खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं , आप इस app को डाउनलोड तथा इसका उसे बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं क्युकी यह app google play स्टोर पर available है अतः इसका मतलब यह भी हुआ की यह google की प्राइवेसी and पालिसी को follow करता है I
आशा करता हूँ की दिए गए आर्टिकल से आप इस app से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किये होंगे| किसी भी प्रकार के प्रश्न अथवा परेशानी होने पर अवश्य contact करें|
One Comment